धौलपुर । राजस्थान में चल रहे आवाज कार्यक्रम के तहत सदर थाना इलाके के गांव धीमरी में शनिवार देर रात तक बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 21 नाबालिग लड़कियों को मुक्त करवाया है. इस मामले में सामने आया कि यहां बच्चियों को देह व्यापार के लिए तैयार किया जाता था.
जिले के धीमरी गांव में पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई हुई है जिसमें अब तक सबसे अधिक नाबालिग किशोरियों को मुक्त करवाया गया है. धीमरी गांव में देह व्यापार की सूचना मिलने के बाद एसपी केसर सिंह ने सोमवार को आवाज कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय जागरूकता शिविर लगाया था जिसमें महिला पुलिस ने सादी वर्दी में धीमरी गांव के घरों में जाकर सूचना एकत्रित की और फिर एसपी को जानकारी से अवगत करवाया.
शनिवार को बड़ी संख्या में पहुंचे महिला शक्ति दल और महिला पुलिस कांस्टेबलों ने घरों से बालिकाओं को निकालकर स्कूल बस में बैठाकर लाई. बाल कल्याण समिति सदस्यों और चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम को काउंसिलिंग के दौरान बालिकाओं ने देह व्यापार में लिप्त होने की बात बताई. धीमरी गांव से मुक्त करवाई गई 21 बालिकाओं को चाइल्ड हेल्प लाइन में रखवाया गया है. बालिकाओं का सोमवार को मेडिकल करवाया जाएगा. यह कार्रवाई देर रात तक जारी रही. इसके बाद उन्हें अस्थाई रूप से कहीं रखा जाएगा।